Skip to main content

गाड़ी के लिए मुख्त्यारनामा खास कैसे लिखे

 

गाड़ी के लिए मुख्त्यारनामा खास कैसे लिखे | Power of attorney for vehicle | SPA GPA for vehicle Hindi


100/- रुपए के स्टांप पर टाइप करे |


मुख्त्यारनामा ख़ास

                      मैं, ______________________________(यहाँ पर गाड़ी मालिक का नाम लिखे) का स्थाई निवासी हूँ जो कि मैं एक गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेसन न0 ­­­­­­___________, इंजन न0 ____________, चेसिस न0 ___________, मोडल 2016 है का मैं रजिस्टर्ड मालिक व काबिज हूँ | उपरोक्त गाड़ी को मैंने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड से फाइनेंस कराया हुआ है जिस पर फाइनेंस की किस्ते बकाया है इसके अलावा गाड़ी पर किसी प्रकार का कोई भार नहीं है | जो कि मैंने उपरोक्त गाड़ी को दिनांक _________________________यहाँ पर गाड़ी लेने वाले का नाम लिखे) को बेच दिया है लेकिन उपरोक्त गाड़ी पर फाइनेंस की रकम बकाया होने के कारण इसकी ओवनरशिप ट्रांसफर नहीं हो सकती है इसलिए मैं दिनांक ________को अपने उपरोक्त विश्वाश पात्र __________________ को उक्त गाड़ी का मुख्तारखास मुकर्रर करके अधिकार देता हूँ कि वह उपरोक्त गाड़ी की बाबत सर्व प्रकार की कार्यवाही करे, हर प्रकार से देखभाल करे, स्वयं चलाए, किसी कंपनी मे लगावे, किसी प्रकार का कोई मरम्मत कार्य करे, मुझे कोई उजर नहीं होगा | गाड़ी पर किसी प्रकार का कोई केस हो जाने की सूरत में उसकी हर प्रकार की कार्यवही करे, चालान होने पर चालान की पैरवी करे व भुगतान करे किसी कारणवश इम्पाउंड होने पर सुपरदारी पर छुडाये, कोई वकील करे, कोई हलफनामा देवे, कोई रशीद लेवे, रशीद देवे, गाड़ी की हर प्रकार की कार्यवाही करे मुझे कोई उज्र नहीं होगा | उपरोक्त गाड़ी से एक्सीडेंट व अन्य केस हो जाने पर उसकी हर प्रकार से पैरवी करे, एक्सीडेंट हो जाने पर क्लेम राशी को नकद देवे, या चैक देवे, या प्राप्त करे, केस बारे राजीनामा करे, कोई रिपोर्ट दर्ज कराए तथा गाड़ी से सम्बंधित जो भी कार्यवाही करनी पड़े व जो इसमें तहरीर करने से रह गयी हो मुख्त्यार ख़ास मेरी तरह हर प्रकार की कार्यवाही करने का अधिकार रखेगा | मैंने यह मुख्त्यारनामा ख़ास अपने पूर्ण होश हवाश मे लिख दिया है, सुन व समझ लिया है ताकि सनद रहे वक्त जरुरत काम आवे |

  दिनांक :

     मुख्त्यारखास 

(जिसके नाम गाड़ी दी गई उसका नाम लिखे)

        

 

                              मुख्यतारकर्ता 

(गाड़ी मालिक का नाम लिखे)

                           

गवाहान :-

 (दो गवाहो के नाम लिखे) 


Comments

Popular posts from this blog

हिन्दी मे दहेज की दरखास्त कैसे लिखे |

आइये दोस्तो आज मैं आपको बताता हूँ कि जरूरत पड़ने पर आप स्वयं हिन्दी मे दहेज की दरखास्त कैसे लिखे | Hindi me dahej ki darkhast kaise likhe | मुस्लिम विवाह | Complaint U/s 498-A IPC in Hindi | Dowry complaint Hindi|  सेवा मे ,                श्रीमान एस0 एच0 ओ0 साहब                थाना हथीन | विषय :- दरखास्त बराये किए जाने कानूनी कार्यवाही बाबत दहेज की मांग करते हुये मारपीट करने , प्रताड़ित करने , दहेज का सामान अपने पास रखकर अमानत मे खयानत करने व जान से मारने की धमकी देने बारे बरखिलाफ दोषीगण न0 1 (यहाँ पर सभी दोषीगणों का नाम लिखे ) | श्रीमान जी ,             मैं , प्रार्थीया  ( यहाँ पर दरखास्त देने वाली लड़की का नाम लिखे व पता लिखे) __________   की रहने वाली हूँ जो कि मेरी शादी शादी दिनांक ___________को दोषी न0 1 ( लड़के का नाम व पता लिखे ) के साथ  मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार ...

Application for setting aside exparte order | set aside exparte order

Format of Application for setting aside exparte order | set aside exparte order  IN THE HON'BLE COURT OF ACJ SR. DIVISION  Surya Kumar son of Sh. __________, R/o ____________.                                                            ........Respondent/Plaintiff                                         Versus 1- Name of applicant no. 1  2- Name of applicant no. 2                                                              ..Applicants/Defendants  SUIT FOR PERMANENT INJUNCTION Application for Setting Aside the Exparte Order dated 29-02-2012 on behalf of the applic...

हलफनामा गाड़ी खरीदने व बेचने वाले की तरफ से | Sale letter |

  (1)    हलफनामा गाड़ी मालिक/बेचने वाली की तरफ से | हलफनामा मैं , अजय पुत्र रविंदर ( गाड़ी मालिक का नाम व पता लिखे )________________ का रहने वाला हूँ तथा हलफन ब्यान करता हूँ कि :- 1-   यह है कि मै उपरोक्त पते का स्थाई निवासी हूँ | 2-  यह है कि मैं एक गाड़ी अशोक लेलेंड रजिस्ट्रेसन न0 HR -55- J-1111, चेसिस न0 _____________ व एंजिन न0 ____________ का रजिस्टर्ड मालिक व काबिज हूँ जिसे मैंने आज दिनांक 26-02-2020 को रमेश पुत्र सुरेश निवासी _______________ को बेच दिया है | 3- यह कि मैंने खरीददार से सारे पैसे वसूल कर लिए है और खरीददार की तरफ से कोई बकाया राशि नहीं है | 4-   यह है कि दिनांक 26-02-2020 से पहले इस गाड़ी पर कोई क्लैम , एक्सीडेंट या कोई भी तरह का केस पाया गया तो इसकी जिम्मेवारी विक्रेता की होगी , इसमे खरीददार की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी और दिनांक 26-02-2020 के बाद अगर कोई भी केस होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी खरीददार की होगी , इसमे विक्रेता की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी | 5-  यह कि विक्रेता को उपरोक्त गाड़ी को खरीददार के नाम तब्दील कराने मे कोई ए...