हलफनामा
मैं,__________________________________________का स्थाई निवासी हूँ तथा निम्नलिखित
हलफन ब्यान करता हूँ हु कि :-
1.
यह है कि मै उपरोक्त पते का स्थाई निवासी हूँ |
2.
यह है कि मैंने 10 वीं कक्षा
सन 2014-15 को भिवानी बोर्ड से पास की थी | इसके बाद अब
तक मैं अपने घर पर पिता के साथ घरेलू कार्यो मे हाथ बटाता रहा हूँ और आर्मी मे
लगने के लिए तैयारी घर पर करता रहा हूँ इस बीच मैंने कोई सरकारी, गैर सरकारी नौकरी आदि नहीं की है और ना ही किसी सरकारी, प्राइवेट स्कूल/कॉलेज मे पढ़ाई आदि की है |
3.
यह है कि इस बीच मेरा चाल-चलन, रहन सहन ठीक ठाक रहा है |
4.
यह है कि मैं अब आईटीआई कॉलेज
_____________मे दाखिला लेना चाहता हूँ और मैं सभी नियम व शर्तो
का पालन करूंगा |
5.
यह है कि मुझ शपथी को आगे
दाखिला दिया जाये |
शपथी
तसदीक:- मै तसदीक करता हूँ की उपरोक्त ब्यान हलफ़ी मेरे इल्म व यकीन से सही व दुरुस्त है और कोई ब्यान असत्य ना है |
दिनाक:-
शपथी
Comments
Post a Comment