What is RTI | आरटीआई
क्या है
|
RTI का
मतलब
होता
है
Right
to Information मतलब सूचना का
अधिकार
| यह सूचना का
अधिकार
अधिनियम
2005 मे
लागू
हुआ
था
| RIT के अंतर्गत हम
सरकारी
विभाग
या
कार्यलय
से
कोई
भी
जानकारी
ले
सकते
है
और
कोई
भी
सवाल
पूछ
कर
जरूरत
की
जानकारी
संबन्धित
विभाग
से
इकट्ठा
कर
सकते
है
|
सरकारी कार्य
मे
पारदर्शिता
और
ज़िम्मेदारी
के
लिए
यह
अधिकार
बहतू
महत्तवपूर्ण
मायने
रखता
है
| आम लोगो के
लिए
यह
एक
हथियार
की
तरह
है
जिससे
भ्रष्टाचार
व सरकारी
विभाग
के
गलत
कार्यो
को
जनता
के
सामने
लाकर
इन
अंकुश
लगाया
जा
सकता
है
और
इनका
खात्मा
किया
जा
सकता
है
|
RTI का
आवेदन कैसे
करे |
प्रिय दोस्तो
आपने
इस
अधिनियम
के
बारे
मे
सुना
तो
बहतू
होगा
लेकिन
जब
हम
RTI
के
लिए
आवेदन
करते
है
तो
हमारे
सम्मुख
कुछ
छोटी
मोटी
समस्याएँ
आती
है
जिसकी
वजह
से
आवेदन
करने
मे
संकोच
करते
है
और
हमे
चाहकर
भी
जानकारी
नहीं
मिलता
पाती
है
| दोस्तो बहुत बार
तो
हमे
ये
भी
मालूम
होता
है
कि
हमारे
आस
पास
कुछ
कार्य
गलत
हो
रहे
है
लेकिन
फिर
भी
हम
कोई
ठोस
कदम
नहीं
ले
पाते
है
और
तो
और
कई
बार
तो
हम
ऐसा
समझकर
भी
आवेदन
नहीं
कर
पाते
है
कि
पता
नहीं
कितने
पैसे
लगेंगे, क्या लिखना होगा
और
किस
अधिकारी
के
नाम
पर
RTI
आवेदन
किया
जाता
होगा
|
दोस्तो यह
सब
बहुत
ईजी
है
| मैं आपको बहुत
ही
आसान
व सरल
तरीके
मे
RTI
आवेदन
करने
के
बारे
मे
बताता
हूँ
| क्या आप तैयार
है
|
सबसे
पहले
एक
कोरा
कागज
ले
और
उसमे
दो
इंच
की
बाएँ
तरफ
से
जगह
छोड़े
और
नीचे
दिये
गए
तरीका
मे
अपनी
RTI
लिखे
ले
|
जो
तरीका
नीचे
RTI
मे
दिया
गया
है
है
यह
RTI
मैंने
स्वयं
आवेदित
की
थी
और
मुझे
समय
पर
इसका
जवाब
भी
मिला
था
|
सेवा में,
खंड
विकास एवं पंचायत अधिकारी/जन सूचना अधिकारी
विभाग का पता _____|
विषय:- दरखास्त बाबत जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत निम्नलिखित सूचनाएँ लेने बारे |
श्रीमान जी,
निवेदन
यह
है
कि
मैं
प्रार्थी
शौकीन
पुत्र
श्री
______________निवासी
_______________जन
सूचना
अधिकार
अधिनियम
के
तहत
निम्न
सूचना
बिन्दुवार
सत्यापित
प्रति
सहित
जल्द
से
जल्द
लेना
चाहता
हूँ
जो
निम्न
प्रकार
है
:-
1- यह
है कि ग्राम
पंचायत __________मे
सन 2016 से
2020 तक कुल कितने
पशु पालको के
लिए पंचायत द्वारा
पशु शेड बनवाए
गए और उन
पशु शेडो को
किस स्कीम के
तहत बनवाया गया
और उनके लिए
कितना पैसा पंचायत
के लिए आया
| पशु
पालको के नाम
जिनके शेड बनवाए
गए थे उनकी
सूची की प्रति
भी दी जावे
| उपरोक्त
सभी जानकारी
लिखित मे व
सत्यापित दस्तावेजात
के साथ उपलब्ध
कराई जावे |
2- यह
है कि पंच-सरपंचो
के निवास के
लिए बोर्ड बनवाने
के लिए कितने
पैसे पंचायत के
पास आए व
कितने पंच सरपंचो
के उपरोक्त
बोर्ड बनवाए गए
| इन
सभी की सत्यापित
प्रति दी जावे
|
3- यह
है कि कूदे
दानो के लिए
कितने पैसे पंचायतों
के पास आए
और पंचायत ने
गाँव मे कहाँ-2
कूड़ेदान लगवाए और
कितने पैसे के
कूड़ेदान किस दुकान
व कंपनी से
खरीदे गए | बिलो सहित
व सत्यापित
प्रति दी जावे
|
4- यह
है कि सीसीटीवी
कैमरा के लिए
कितने पैसे आए
और कितने सीसीटीवी
कैमरे लगवाए गए
और कितना पैसा
खर्च हुआ और
कहाँ-2 सीसीटीवी
लगवाए गए की
सत्यापित जानकारी
दी जावे |
5- यह
है कि ग्राम
पंचायत _______मे
कितने स्वागत गेट
किन रास्तो पर
लगवाए गए, कितना
पैसा पंचायत के
पास आया, अगर
स्वागत गेट नहीं
लगवाए गए तो
क्यों नहीं लगवाए
गए और स्वागत
गेटो के रुपए
कहाँ खर्च किया
गया की सत्यापित
प्रति दी जावे
|
6- यह
है कि (i) सब्मर्सीबल वाटर
पंप, (ii) गाँव
के कुआं का
मण्डल व जाल, (iii) गाँव
की फिरनी के
साथ साथ नालियो
उपरोक्त तीनों कार्यो
के लिए कितना
पैसा पंचायत के
पास आया और
क्या पंचायत ने
उपरोक्त कार्यो को
पूरा करवाया व
कितना खर्च आया
| इस
सभी की सत्यापित
प्रति दी जावे
|
7- यह
है कि सन
2016 से 2020 तक
मनरेगा स्कीम के
तहत गाँव मे
क्या-2 कार्य
कराये गए और
किन-2 मजदूरो
को कितने-2 पैसे
दिये गए | सभी के
नाम कार्य समय
का विवरण खाता
नंबरो सहित दिया
जावे |
8- यह कि
ग्राम
पंचायत
_______मे
दिनांक
सन 2016 से दिनांक
_____ तक
H.R.D.F व
O.D.W स्कीम
से जो भी
आमदनी
व खर्च हुआ और जो
इससे
कार्य
करवाए
गए उन सभी
कार्यो
की सत्यापित जानकारी दी जाये
|
9- यह कि
ग्राम
पंचायत
______________ मे सन
2016 से दिनांक ___तक PRI/FFC से जो
भी आमदनी व खर्चा
हुआ और जो
इससे
कार्य
करवाए
गए है उन
सभी की जानकारी
दी जाये |
10- यह कि
मुझे
ग्राम
पंचायत
________ के सभी
खाता
नंबर
की जानकारी व पंचायत
के सभी खातों की करेंट
स्टेटमेंट
की सत्यापित जानकारी दी जाये
| \
11- यह कि सन 2016 से दिनांक _______तक ग्राम पंचायत ________को खेती जमीन व तालाब के पट्टा छोड़ने से कितनी आमदनी हुई और वह राशि कहाँ कहाँ खर्च हुई इसकी सत्यापित जानकारी दी जावे |
नोट :- प्रस्तुत
दरखास्त के साथ
100/- रुपए का पोस्टल
ऑर्डर फीस के
रूप मे सलंगन
है अगर कम
रहती है तो
मैं अदा करने
के लिए तैयार
हूँ |
दिनांक
:-
प्रार्थी
शौकीन
ये सब लिखने के बाद आप अपने
सिग्नेचर कर दे और एक 10/- रुपए या जानकारी ज्यादा बड़ी है तो 100/- रुपए का पोस्टल
ऑर्डर अपने नजदीकी डाकखाना से लेकर उसमे सही जगह पर सूचना देने वाले अधिकारी का नाम
तथा पता भर दे और अपने हस्ताक्षर कर दे और RTI आवेदन को सही ऑफिस के अड्रेस पर स्पीड
पोस्ट के माध्यम से भेज दे | नोट :- हर विभाग मे सरकार द्वारा
एक या एक से अधिक जन सूचना अधिकारी लगाए है जिनका काम केवल RTI का जवाब देना होता है |
कितने दिनों मे RTI का जवाब मिलता है |
आवेदन भेजने के 30 दिनों
के अंदर अंदर आपको आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी संबन्धित विभाग द्वारा प्रदान करा
दी जानी चाहिए | यदि आपके द्वारा आवेदन गलत विभाग मे भेज दिया गया है तो उस विभाग की यह ज़िम्मेदारी
होती है कि वह पाँच दिनों के भीतर आपके द्वारा भेजे गए आवेदन को संबन्धित सही विभाग
तक पहुंचाए |
यदि आपको 30 दिनों
के अंदर अंदर मांगी गई जांकारी नहीं मिलती है या आपके आवेदन को लेने से मना कर दिया
जाता है तो आप प्रथम अपीलीय अधिकारी को शिकायत कर सकते है |
RTI मे कितना खर्चा आता है |
विभाग से सूचना प्राप्त करने
के लिए आपको 10/- रुपए देने होते है और एक पेपर की कॉपी मांगने के 2 रुपए प्रति कॉपी
देने होते है | हर राज्य का RTI शुल्क थोड़ा कम ज्यादा होता है |
नोट :-
- लोक सूचना अधिकारी को ये हक नहीं है कि वह आपसे सूचना मांगने का कारण पूछे
- BPL कार्ड धारको से सूचना मांगने की कोई फीस नहीं ली जाती है |
- सूचना 30 दिनों के बाद उपलब्ध कराई जाती है तो सूचना फ्री मे उपलब्ध कराई जावेगी कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जावेगा |
- आप RTI के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है इसलिए लिए आपको RTI Online साईट पर जाना होगा |
- RTI एक जबरदस्त सबूत का कार्य करता है |
Good work keep it up
ReplyDelete