पुलिस थाना के लिए लड़ाई झगड़ा मारपीट की दरखास्त कैसे लिखे सेवा मे , श्रीमान एस0 एच0 ओ0 साहब थाना ________ | विषय :- दरखास्त बराये किए जाने कानूनी कार्यवाही बाबत अवैध हथियारो के बल पर रास्ते मे घेरकर व घर मे घुसकर मारपीट करने व लूटपाट करने व घर मे तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने बारे श्रीमान जी , मैं प्रार्थी (शिकायतकर्ता अपना नाम व पता लिखे) का रहने वाला हूँ तथा दिनांक को मैं घर जा रहा था और जैसे ही मैं दोषी ___________ के घर के पास गली/रास्ते मे पहुंचा तो वहाँ पर पहले से ही हममशवरा होकर बैठे दोषीगण (सभी दोषीगण का नाम व पता लिखे) अपने-2 हाथो मे अवैध हथियार लाठी-डंडा , फरसा , रोड , कट्टा , हॉकी आदि हथियारो से लैश होकर मुझ प्रार्थी पर अचानक टूट पड़े और मुझे घेर लिया और दोषीगणों ने मुझे पकड़ लिया | मैंने दोषीगणों से छूटने की ...
Here you will get all type of legal or law documents.