Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लड़ाई झगड़ा दरखास्त हिन्दी मे

पुलिस थाना के लिए लड़ाई झगड़ा मारपीट की दरखास्त कैसे लिखे

पुलिस थाना के लिए लड़ाई झगड़ा मारपीट की दरखास्त कैसे लिखे  सेवा मे ,                 श्रीमान एस0 एच0 ओ0 साहब                थाना ________ |  विषय :- दरखास्त बराये किए जाने कानूनी कार्यवाही बाबत अवैध हथियारो के बल पर रास्ते मे घेरकर व घर मे घुसकर मारपीट करने व लूटपाट करने व घर मे तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने बारे    श्रीमान जी ,                मैं प्रार्थी (शिकायतकर्ता अपना नाम व पता लिखे) का रहने वाला हूँ तथा दिनांक को मैं घर जा रहा था और जैसे ही मैं दोषी ___________ के घर के पास गली/रास्ते मे पहुंचा तो वहाँ पर पहले से ही हममशवरा होकर बैठे दोषीगण (सभी दोषीगण का नाम व पता लिखे) अपने-2 हाथो मे अवैध हथियार लाठी-डंडा ,  फरसा ,  रोड ,  कट्टा ,  हॉकी आदि हथियारो से लैश होकर मुझ प्रार्थी पर अचानक टूट पड़े और मुझे घेर लिया और दोषीगणों ने मुझे पकड़ लिया  |  मैंने दोषीगणों से छूटने की ...