Skip to main content

Posts

Showing posts with the label RTI applications

What is RTI and how to write it | आरटीआई दरखास्त कैसे लिखे |

  What is RTI | आरटीआई क्या है | RTI का मतलब होता है Right to Information मतलब सूचना का अधिकार | यह सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 मे लागू हुआ था | RIT के अंतर्गत हम सरकारी विभाग या कार्यलय से कोई भी जानकारी ले सकते है और कोई भी सवाल पूछ कर जरूरत की जानकारी संबन्धित विभाग से इकट्ठा कर सकते है | सरकारी कार्य मे पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी के लिए यह अधिकार बहतू महत्तवपूर्ण मायने रखता है | आम लोगो के लिए यह एक हथियार की तरह है जिससे भ्रष्टाचार व सरकारी विभाग के गलत कार्यो को जनता के सामने लाकर इन अंकुश लगाया जा सकता है और इनका खात्मा किया जा सकता है | RTI का आवेदन कैसे करे | प्रिय दोस्तो आपने इस अधिनियम के बारे मे सुना तो बहतू होगा लेकिन जब हम RTI के लिए आवेदन करते है तो हमारे सम्मुख कुछ छोटी मोटी समस्याएँ आती है जिसकी वजह से आवेदन करने मे संकोच करते है और हमे चाहकर भी जानकारी नहीं मिलता पाती है | दोस्तो बहुत बार तो हमे ...